पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में आयोजित किया गया फ्लैग मार्च
Flag march organized under the leadership of Superintendent of Police Rudraprayag

रुद्रप्रयाग : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस के स्तर से आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। आगामी 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। इसी तिथि को ही जनपद के मतदाताओं द्वारा भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाना है।
जनपद के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें, उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 16 अप्रैल 2024 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
ऐतिहासिक गुलाबराय मैदान में फ्लैग मार्च हेतु एकत्रित पुलिस बल ने 19 तारीख को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए मानव श्रृंखला बनायी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। तदोपरान्त गुलाबराय मैदान से मुख्य बाजार होते हुए केदारनाथ तिराहे तक फ्लैग मार्च का आयोजन कर आम जनमानस को निर्भीक व भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की गयी। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।
आज आयोजित हुए फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विकास पुण्डीर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौंतेला, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ सुरेश चन्द्र बलूनी, निरीक्षक महेश जोशी, चौकी प्रभारी जखोली कुलेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी दुर्गाधार सूरज कण्डारी सहित पुलिस व होमगार्ड्स के जवान उपस्थित रहे।