सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में धार्मिक आयोजन में भाग लिया, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए…
![](https://uttarakhandviral.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0052-780x470.jpg)
उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, वनवासी श्रीराम मंदिर और गढ़वासिनी देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल
ऋषिकेश – तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यमकेश्वर स्थित ग्राम तल्ला बनास में आयोजित धार्मिक आयोजन में भाग लिया। उन्होंने वनवासी श्रीराम मंदिर और मां गढ़वासिनी देवी मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में सहभागिता की और स्थानीय जनता से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण समाज के आध्यात्मिक विकास के लिए आवश्यक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले देहरादून पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों और भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ ने मां गढ़वासिनी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आध्यात्मिक परंपराएं हमें संयम, सेवा और समर्पण का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का संरक्षण और पुनरुद्धार केवल आस्था का विषय नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल केवल पूजा-अर्चना के स्थान नहीं हैं, बल्कि वे हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रमाण भी हैं। हमें इन धरोहरों के संरक्षण के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड की देवभूमि की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि यह भूमि संतों, तपस्वियों और ऋषियों की साधना स्थली रही है। यहां की आध्यात्मिक शक्ति संपूर्ण भारत को मार्गदर्शन देती है।
विशाल त्रिशूल से किया गया सम्मानित
इस आयोजन में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागर गायक प्रीतम भरतवाण और लोक गायिका माधुरी बड़थ्वाल ने भी अपनी प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।
समारोह के आयोजक आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक विशाल त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां के मंदिरों का आध्यात्मिक व ऐतिहासिक महत्व पूरे भारत के लिए प्रेरणादायक है।
ग्रामीणों के साथ किया रुद्राक्ष वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के वृक्षों का रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष का वृक्ष केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखता बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और प्रकृति के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर कई लोगों को योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया।
गौरतलब रहे कि यमकेश्वर ब्लाक के तल्ला बनास गांव में हनुमान मंदिर में मां गढ़वासिनी देवी एवं श्रीराम परिवार का नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है जो कि 30 जनवरी से शुरू हुआ और 7 फरवरी तक चलेगा। पंडित नारायण दत्त चमोला जी की पावन उपस्थिति में इस पूजन कार्य को किया जा रहा है। जो कि लगातार नौ दिनों तक पूजा पाठ कर रहे हैं।
30 जनवरी को मां गढ़वासिनी देवी की मूर्ति को पहले तल्ला बनास से हरिद्वार ले जाया गया जहां पर गंगा जल से मां गढ़वासिनी देवी को पवित्र स्नान कराया गया और उसके बाद मिर्जापुर के मां विन्ध्यावासिनी देवी के मंदिर में मां गढ़वासिनी देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 1 फरवरी को मां गढ़वासिनी देवी की मूर्ति को तल्ला बनास लाया गया और अब वहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। वनवासी श्रीराम मंदिर गढ़खाल में मां गढ़वासिनी देवी एवं श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मनजीत नेगी द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के यशयस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, आलम सिंह नेगी, आइपीएस संजय गुंज्याल, आईपीएस दीपेंद्र पाठक, कर्नल सत्यपाल परमार, तारिणी रावत, आजतक के वरिष्ठ पत्रकार मनजीत नेगी, उद्योगपति सुकेश नैथानी, उद्योगपति टीसी उप्रेती, मनोज रावत समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।