
वीपीएचईपी, पीपलकोटी में अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर स्वास्थ्य शिविर एवं श्रम अधिकार कार्यशाला का आयोजन
पीपलकोटी, चमोली | 1 मई 2025: अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) द्वारा श्रमिकों के हित में एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में श्रमिकों के स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग (HR&A), वीपीएचईपी द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना के निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. निकिता शर्मा (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम द्वारा रक्तचाप, शुगर, सामान्य रोगों की जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्री अजय वर्मा (परियोजना प्रमुख, वीपीएचईपी) ने स्वयं रक्तचाप जांच कराकर किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी श्रमिकों को मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा: “मज़दूर दिवस हमें उन हाथों की अहमियत याद दिलाता है, जो परियोजना की नींव मजबूत करते हैं। वीपीएचईपी की प्रगति में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके स्वास्थ्य और अधिकारों की रक्षा हेतु टीएचडीसीआईएल सदैव प्रतिबद्ध है।
श्रम अधिकार कार्यशाला का आयोजन
सतर्कता विभाग, पीपलकोटी द्वारा एक श्रम अधिकार कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें श्रमिकों को भारत के श्रम कानूनों, उनके अधिकारों तथा सुरक्षा प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यशाला को श्री कमल नौटियाल (उप महाप्रबंधक, सतर्कता) एवं श्री सुमित टम्टा (वरिष्ठ प्रबंधक, सतर्कता) ने संबोधित किया।
कार्यशाला में दी गई जानकारी
उन्होंने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से श्रमिकों को बताया कि किस प्रकार श्रम कानून उनके हितों की रक्षा करते हैं और उन्हें एक सुरक्षित एवं गरिमामय कार्य वातावरण प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी श्री पी.एस. रावत (अपर महाप्रबंधक प्रभारी, पावर हाउस), श्री बी.एस. पुंडीर (अपर महाप्रबंधक, योजना एवं सुरक्षा), श्री आर.एस. मखलोगा (उप महाप्रबंधक प्रभारी, यांत्रिक), श्री वी.डी. भट्ट (वरिष्ठ प्रबंधक प्रभारी, HR&A), श्री एस.सी. भट्ट (उप महाप्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रण), श्री बी.सी. चौधरी (उप महाप्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रण), श्री अनिल भट्ट (उप महाप्रबंधक, टीबीएम), श्री दिनेश ओसवाल (उप महाप्रबंधक, टीबीएम) एवं श्री अविनाश कुमार (सहायक प्रबंधक, जनसंपर्क/मा.सं. एवं प्रशा.) उपस्थित रहे।
परियोजना स्तर पर इस तरह के आयोजन श्रमिकों के प्रति टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, जो न केवल कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ एवं जागरूक जीवन की दिशा में भी प्रेरित करता है।