
बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिल रही मजबूती: सिक्स सिग्मा ने मेडिकल सेंटर और एसीएलएस एम्बुलेंस का किया उद्घाटन
चमोली : बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेंटर और एसीएलएस (एडवांस क्रिटिकल लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस का अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने उद्घाटन किया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चारों धामों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। सिक्स सिग्मा की ओर से बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्थापित मेडिकल सेंटर तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सहयोग प्रदान करेगा।
सिक्स सिग्मा की डॉ. सपना ने बताया कि बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मंशा से मेडिकल सेंटर स्थापित किए गए हैं। योजना के अनुसार धाम के प्रथम गांव माणा गांव, बदरीनाथ मंदिर परिसर और यूथ हॉस्टल में मेडिकल टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही धाम में एसीएलएस एम्बुलेंस को तैनात किया गया है, जिससे धाम के तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर की ओर से राज्य के विभिन्न उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। सिक्स सिग्मा के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनिता भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ, बद्रीनाथ, रुद्रनाथ, तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर व आदि कैलाश जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वर्ष 2013 से तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।