
विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में रक्तदान शिविर का आयोजन
चमोली : सोमवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा जिला अस्पताल, गोपेश्वर के सहयोग से विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी), पीपलकोटी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना परिसर में तैनात टीएचडीसी के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ के जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इस मानवीय पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई।
एकत्रित रक्त यूनिट्स का उपयोग जिला अस्पताल, गोपेश्वर द्वारा आपात चिकित्सा सेवाओं, शल्य चिकित्सा (सर्जरी) तथा प्रसव संबंधित जटिलताओं जैसी परिस्थितियों में मरीज़ों के उपचार हेतु किया जाएगा। यह रक्त विशेष रूप से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा सहायता न मिल पाने की स्थिति में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
परियोजना प्रमुख का संदेश
परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक अजय वर्मा ने कहा, “स्वैच्छिक रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। मैं हमारे सभी कर्मचारियों एवं टीएचडीसी के जवानों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने आगे आकर इस जीवनदायी कार्य में सहभागिता निभाई। विष्णुगाड़-पीपलकोटी परियोजना में हम सदैव जनस्वास्थ्य एवं सामुदायिक कल्याण से जुड़ी पहलों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।”
महाप्रबंधक के. पी. सिंह, (सामाजिक एवं पर्यावरण / टीबीएम) ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “चमोली जैसे दूरस्थ जिलों में समय पर रक्त की उपलब्धता कई बार जीवन बचाने में निर्णायक सिद्ध होती है। यह शिविर केवल रक्तदान भर नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और सहयोग की भावना का प्रतीक है। ऐसे प्रयास टीएचडीसी की उस सोच को दर्शाते हैं जो केवल अवसंरचना निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के समग्र कल्याण के प्रति भी प्रतिबद्ध है।”
रक्तदान करने वालों की सूची
इस शिविर में टीएचडीसीआईएल कर्मचारियों, सीआईएसएफ जवानों एवं अन्य कार्मिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें शामिल हैं:
1. गिरधारी लाल (THDCIL, VPHEP)
2. सारिक सफीक खान (THDCIL, VPHEP)
3. शिवम कुमार (THDCIL, VPHEP)
4. गोविंद कुमार (THDCIL, VPHEP)
5. संदीप सिंह (THDCIL, VPHEP)
6. विकास बहुगुणा (THDCIL, VPHEP)
7. हर्षित शाह (UPNL)
8. शशि रंजन कुमार (THDCIL, VPHEP)
9. अविनाश डी. हपल (THDCIL, VPHEP)
10. मदन पाल (CISF)
11. सत्येन्द्र (CISF)
12. बबलू कुमार (CISF)
13. सुनील वर्मा (CISF)
14. दीप कुमार (CISF)
15. राहुल सिंह (CISF)
16. राजेन्द्र सिंह (CISF)
यह रक्तदान शिविर जिला अस्पताल, गोपेश्वर की प्रशिक्षित चिकित्सा टीम की निगरानी में आयोजित किया गया, जिसमें सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया। यह आयोजन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की स्वास्थ्य जागरूकता, कर्मचारी सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।