चमोलीशिक्षा

चमोली के राजकीय इंटर कॉलेज डुग्री मैकोट में जिला शिक्षा अधिकारी का निरीक्षण: शिक्षण व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण की सराहना

खबर को सुने

चमोली के राजकीय इंटर कॉलेज डुग्री मैकोट में जिला शिक्षा अधिकारी का निरीक्षण: शिक्षण व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण की सराहना

चमोली : जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्रीकांत पुरोहित ने राजकीय इंटर कॉलेज डुग्री मैकोट, दशोली, चमोली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने शिक्षक आत्म प्रकाश डिमरी द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से किए जा रहे पठन कार्य की प्रशंसा की। आत्म प्रकाश डिमरी न केवल पठन कार्य में उत्कृष्ट हैं, बल्कि वे छात्रों के हित में अन्य कार्य भी कर रहे हैं।

विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य विनीत कुमार वर्मा, इको क्लब प्रभारी सत्येश्वरी खत्री, शिक्षक गण और छात्र-छात्राओं ने मिलकर हरेला पर्व के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान औषधीय गुण वाले, छायादार, फलदार और शोभादार वृक्ष लगाए गए। वर्तमान सत्र 2025-26 में 24 जुलाई 2025 तक 200 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है, जिनमें बेल पत्री, गुलमोहर, दालचीनी, संतरा, अखरोट, करी पत्ता, सुरई, देवदार, मोरपंखी, पीपल, हरड़, अमरूद आदि शामिल हैं।

विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए मार्ग की स्वच्छता के लिए दोनों ओर कूड़ेदान लगाए गए हैं और पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए प्लास्टिक की बोतलों से ट्री गार्ड बनाए जा रहे हैं। वृक्षों की सुरक्षा के लिए उन पर गिनती लिखी गई है और छात्रों को डिजिटल तकनीकी से जोड़ने के लिए वृक्षों पर QR कोड लगाए गए हैं, जिससे छात्रों और आगंतुकों को वृक्षों की विस्तृत जानकारी मिल रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं में जाकर पठन कार्य भी किया और छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ और प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!