
चमोली पुलिस की कड़ी नजर, 5 संदिग्ध व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही
चमोली : पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देश पर जनपदभर में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना पोखरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान विशाल तिराहा पोखरी पर एक संदिग्ध वाहन रोका गया, जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम द्वारा जब आईडी व सत्यापन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति ने अभी तक पुलिस सत्यापन नहीं कराया है, जो कि स्पष्ट रूप से कानूनी अपराध है।
पुलिस टीम द्वारा सभी 5 व्यक्तियों को थाने लाकर उनके विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। जिसके पश्चात सभी के दस्तावेज लेकर सत्यापन किया गया, साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में बिना सत्यापन के जनपद में प्रवेश न करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश: जनपद की शांति और सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। बिना सत्यापन कोई भी व्यक्ति जनपद में संदिग्ध रूप से घूमते पाया गया, तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जनहित में सभी नागरिकों से पुलिस की अपील है कि अपने यहाँ रहने वाले बाहरी किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन अवश्य कराएँ। आपकी सतर्कता ही अपराध रोकने की सबसे बड़ी ताकत है।



