
चमोली जनपद में सड़क दुर्घटना, सभी छात्र सुरक्षित
चमोली : बद्रीनाथ हाईवे पर अनिमठ के पास आज एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। स्कॉर्पियो वाहन संख्या UK 08 AK 0468, जिसमें कुल 6 छात्र सवार थे, औली से लौटते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

घटना में वाहन चालक को हल्की व सामान्य चोटें आई हैं, जबकि वाहन में सवार अन्य सभी छात्र पूर्णतः सुरक्षित हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल, 108 एम्बुलेंस सेवा एवं आर्मी के जवान तत्काल मौके पर पहुँचे और आवश्यक राहत कार्य किया गया। घायल चालक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। सभी छात्रों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

वाहन में सवार व्यक्तियों का विवरण निम्नवत है—
1. सागर पुत्र सोहन सिंह, निवासी बनबसा, जनपद चंपावत, उम्र 20 वर्ष (चालक)
2. गौरव पुत्र दीपक सिंह, निवासी टनकपुर, जनपद चंपावत, उम्र 19 वर्ष
3. शशांक भट्ट पुत्र महेश भट्ट, निवासी धारचूला, उम्र 19 वर्ष
4. अभिषेक केशरवानी पुत्र रमेश चंद्र, निवासी सूरवाल, थाना राजापुर, जिला चित्रकूट, उम्र 19 वर्ष
5. शिवम पुत्र सर्वेश चंद्र, निवासी सूरवाल, थाना राजापुर, जिला चित्रकूट, उम्र 19 वर्ष
6. दक्ष पुत्र रमेश कुमार, निवासी टनकपुर, उम्र 19 वर्ष
उक्त सभी युवक देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट में BBA के छात्र हैं तथा औली भ्रमण हेतु आए हुए थे।



