
उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर कार्रवाई
चमोली : उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। त्योहारी सीजन को देखते हुए एफडीए की टीमें राज्यभर में सक्रिय हो गई हैं और मावा, पनीर, घी और मिठाइयों की जांच कर रही हैं।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चमोली के बाजारों का निरीक्षण किया और 9 खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अमिताभ जोशी ने बताया कि त्योहारी सीजन में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।



