पुष्कर चौधरी/चमोली :– लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा,दिल्ली में राजेंद्र भंडारी ने बीजेपी की ज्वाइन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में भाजपा की ज्वाइन।बड़े समय से कयास लगाये जा रहे थे कि राजेंद्र भड़ारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन आज भंडारी ने अपना इस्तिफ़ा कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा और उसके। बाद दिल्ली रवाना हो गये जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन कर दी । इस मौक़े पर राज्य सभा सांसद व पौड़ी लोकसभा के प्रत्याशी अनिल बलूनी भी मौजूद थे ।