रुद्रप्रयाग : गौरीकुंड केदारनाथ मार्ग पर डॉट पुलिया के पास बड़ा लेंडस्लाइड हुआ है। घटना देर रात की है ,बताया जा रहा है कि जब लेंडस्लाइड हुआ तब उस दौरान लोग सो रखे थे इस लेंडस्लाइड से तीन दुकाने मंदाकिनी नदी में समा गई हैं ।बताया ये भी जा रहा है कि जब ये घटना घटी तब इन दुकानों में 10,12 लोग भी थे उनका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है मौक़े पर एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ व लोकल पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है ।