
चमोली पुलिस का बड़ा एक्शन: सचिवालय में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
चमोली : पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण देने वाले आरोपी प्रीतम सिंह नेगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने राहुल सिंह नामक व्यक्ति की पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7.35 लाख रुपये की ठगी की थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को सिमली से गिरफ्तार किया। पुलिस अब मुकेश सती नामक दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने लोगों को नौकरी के नाम पर ठगी से बचने के लिए सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नौकरी के ऑफर पर पहले उसकी वैधता और सत्यता की जांच करना जरूरी है।