चमोली जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास, रीप और एनआरएलएम की समीक्षा बैठक ली

चमोली जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास, रीप और एनआरएलएम की समीक्षा बैठक ली
चमोली (गोपेश्वर) जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को ग्राम्य विकास, रीप और एनआरएलएम की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने परियोजना प्रबंधक रीप को बहु हितधारक कार्यशालाओं का आयोजन करने और आदर्श ग्राम सारकोट में ग्रामोत्थान परियोजना से उद्यम स्थापित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला विकास अधिकारी को एनआरएलएम के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर मार्केट लिंकेज के अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही, विभिन्न विभागीय कन्वर्जेंस योजनाओं को मनरेगा के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रीप के तहत 25 सीएलएफ संचालित हैं और अल्ट्रा पुअर एक्टिविटी के तहत 300 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई है। बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु
– बहु हितधारक कार्यशालाओं का आयोजन
– आदर्श ग्राम सारकोट में ग्रामोत्थान परियोजना से उद्यम स्थापित करना
– स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर मार्केट लिंकेज के अवसर प्रदान करना
– विभिन्न विभागीय कन्वर्जेंस योजनाओं को मनरेगा के माध्यम से पूर्ण करना
रीप की प्रगति
– 25 सीएलएफ संचालित
– 300 लाभार्थियों को अल्ट्रा पुअर एक्टिविटी के तहत सहायता प्रदान की गई