Uncategorizedअपराध

गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले अभियुक्त को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर को सुने

चमोली : पीपलकोटी निर्माणाधीन विष्णुगाड़ – पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के निर्माण क्षेत्र में एक व्यक्ति की ओर से गाय के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद प्रत्याक्षदर्शी की शिकायत पर पुलिस की ओर से पशुक्रूरता के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी एचसीसी में कार्यरत ललित कुलसारी ने टीबीएम साइड पर हजारीबाग, झारखंड निवासी आलम अंसारी को आवारा गाय के साथ दुष्कर्म करते देखा। जिस पर उसने इसकी जानकारी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को दे दी। मामले के संवदेनशील को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने यह जानकारी कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों को दी। जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने चमोली कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी।

प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस ने अभियुक्त आलम अंसारी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। उपरोक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 20/22 धारा 377/ 511 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक जगमोहन परिहार के सुपुर्द की गई। गठित टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की सहायता से अभियुक्त आलम अंसारी को समय 4 बजे बिरही चमोली से गिरफ्तार कर लिया गया पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मुकदमे में विवेचक द्वारा 03/11 पशु क्रूरता अधिनियम की वृद्धि की गई और आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!