उत्तराखंड : मुज़फ़्फ़र नगर रामपुर तिराहा कांड के चश्मदीद,उत्तराखंड शहीद स्मारक रामपुर तिराहा के लिए भूमि दान करने वाले दानवीर पंडित महावीर शर्मा का निधन।विधायक उमेश कुमार बोले उनका योगदान कभी नही भुलाया जा सकता।
उत्तराखंड शहीद स्थल रामपुर तिराहा में शहीदों का स्मारक बनाने के लिए भूमि दान करने वाले पंडित महावीर शर्मा का निधन हो गया है। आपको बता दें कि रामपुर तिराहा काण्ड में उत्तराखंड के क़ई लोगों को भी उस वक्त सहायता करने में पंडित महावीर शर्मा की बड़ी भूमिका रही लेकिन उत्तराखंड की सरकारो द्वारा कभी भी वो सम्मान पंडित महावीर शर्मा को नही दिया गया। आपको बता दें कि महावीर शर्मा रामपुर तिराहा कांड के सिर्फ प्रत्यक्षदर्शी ही नही रहे बल्कि उन्होंने अपनी जान पर खेलकर उत्तराखंड की मातृशक्ति औऱ युवाओं की रक्षा में भी अपना अमूल्य योगदान दिया था। वरिष्ठ पत्रकार व विधायक उमेश कुमार ने बताया कि पंडित जी द्वारा हाईवे पर स्थित अपनी बेशकीमती जमीन को शहीदों के लिए दान तो दिया ही साथ ही प्रत्येक वर्ष शहीद दिवस पर उनके द्वारा किया गया सहयोग भी हमेशा याद रहेगा।