उत्तराखंडचुनाव

लोकसभा चुनाव के दौरान ,चमोली पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर चकिंग के दौरान ड्रोन द्वारा रहेगी पैनी नजर,देखें वीडियो ।

खबर को सुने

चमोली : लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर drone camera ड्रोन कैमरा की निगरानी में की जा रही गाड़ियों की चेकिंग ताकि सुरक्षा में कोई भी चूक न हो ।

चमोली जिल्ले में 07 अन्तर्जनपदीय बैरियर हैं जो दूसरे जनपदों की सीमाएँ को जोड़ती हैं । 1 – थाना गोपेश्वर का मण्डल बैरियर 2-कोतवाली कर्णप्रयाग का गौचर बैरियर, 3 – नौटी बैरियर (नन्दासैण) 4-थाना थराली का ग्वालदम बैरियर 5- थाना पोखरी का मोहनखाल बैरियर 6- थाना गैरसैंण का पाण्डुवाखाल बैरियर 7- नागचुलाखाल बैरियर है। जो अन्य जनपदों की सीमाओं से लगे हैं और इन बैरियरों पर लगातार अन्य जनपदों से लोगों एवं गाड़ियों का आवागमन लगातार बना रहता है । यही कारण है कि एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने पुलिस द्वारा सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसलिए ड्रोन कैमरा की भी अब गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पैनी नजर रहेगी।

चमोली पुलिस द्वारा आचार संहिता के दौरान अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर चेकिंग के दौरान अबतक की कार्यवाही में-

1- 5,70,703/-रू0 की 594.33 लीटर अवैध शराब बरामद की जा चुकी है।
2- कुल 1,38,500/- रू0 की अवैध धनराशि बरामद की जा चुकी है।
3- 217200/- रू0 की 7.24 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया है गिरफ्तार।
4- 15 व्यक्तियों को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर किया गया गिरफ्ता।
5- आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु 795 अराजक तत्वों के विरूद्ध 107/116/110G CRPC के तहत की गयी कार्यवाही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!