
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया हैं।साथ में पार्टी ने उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी दिल्ली बुलाया है।आज दोपहर बाद उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की एक अहम बैठक होनी हैं। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।
वहीं भजपा सूत्रों के अनुसार इस बैठक परिवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी शामिल हो सकती हैं। आपको बता दें आज की इस अहम बैठक में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के साथ साथ नए मंत्रिमंडल का भी गठन होना है इन तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी आलाकमान अभी तक इंतजार कर रहा था, लेकिन कल ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई हैं ,जिसके बाद से एकाएक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। फ़िलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी और 20 मार्च को भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा ।