
*चमोली पंचायत चुनाव: प्रथम चरण का मतदान शुरू, 1 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*
चमोली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है ज्योतिर्मठ के पाकी बूथ पर कापी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हैं और लोगों में अपने मताधिकार को लेकर काफी उत्साहित हैं ।इस बूथ पर 696 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं ।
चमोली पंचायत प्रथम चरण में 9 जिला पंचायत सदस्य, 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 232 ग्राम प्रधान और 1662 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान हो रहा है,
और इनका किस्मत का फ़ैसला 1 लाख 4 हजार 715 मतदाता करेंगे , जिसमें – 50 हजार 690 महिलाएं और 54 हजार 25 पुरुष मतदाता करेंगे मतदान
प्रथम चरण के लिए चार ब्लॉक ज्योतिर्मठ, नारायण बगड़,थराली,देवाल में मतदान के लिए , 258 मतदेय स्थलों पर की गई हैं तैयारियां । वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं ।और अभी शांति पूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है ।