अपराधउत्तराखंड

केदारनाथ रेस्क्यू अपडेट, रेस्क्यू अभियान लगातार जारी, देखें वीडियो…

खबर को सुने

केदारनाथ रेस्क्यू अपडेट, रेस्क्यू अभियान लगातार जारी, देखें वीडियो…

उत्तराखंड : श्री केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग के किनारे नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से अब रेस्क्यू संभव नहीं है l निर्देशअनुसार सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा पहाड़ी मार्ग से सुरक्षित रेस्क्यू की संभावना हेतु मजबूत इरादों से आगे बढ़ती SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम l

श्री केदारनाथ रेस्क्यू अपडेट:-

➡️ त्रिजुगीनारायण से 03-04 किमी ऊपर की ओर तोसी गांव में 08 से 10 यात्रियों के फंसे होने की सूचना पर SI जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF कि एक रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

➡️ SDRF की दूसरी टीम चिड़वासा में निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य कर रही है।

➡️ SDRF की एक अन्य टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच यात्रियों को निकालने में जूटी हुई है।

➡️ भीमबली में प्रशासन द्वारा यात्रियों को चाय बिस्किट वितरण किया जा रहा है । और स्वयं तहसीलदार प्रदीप नेगी यात्रियों को बाँट रहे हैं ।

श्री केदारनाथ अपडेट:

मुनकटिया से सोनप्रयाग के बीच पहाड़ी मार्ग से आज SDRF टीम द्वारा 300 श्रद्धालुओं को रास्ता पार कराया जा चुका है। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!