
चमोली में बड़ा हादसा: बदरीनाथ हाईवे पर पलटा गैस सिलेंडर ट्रक
चमोली : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब जोशीमठ की तरफ आ रहा एक गैस सिलेंडर ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे नजदीकी अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर का भरा ट्रक चमोली से जोशीमठ की तरफ आ रहा था, तभी अचानक सड़क पर पलट गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
गनीमत रही कि हादसे में गैस सिलेंडर फटने से बाल-बाल बच गया। अगर ऐसा होता, तो बदरीनाथ हाईवे पर भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य में जुटी हुई है।