नेताजी सुभाषचंद्र बोस का अंगरक्षक मेजर देव सिंह दानू का गांव पिनाऊ जुड़ा मोबाईल कनेक्टिविटी से …..लेकिन सड़क सुविधा से अभी भी महरूम……
चमोली : देवाल विकासखंड स्थित सुभाष चंद्र बोस के अंगरक्षक रहे और स्वंत्रता संग्राम सैनानी रहे मेजर देव सिंह दानू और 80 के दशक में बद्रीकेदार विधानसभा से जनसंघ के विधायक रहे शेर सिंह दानू का गांव पिनाऊं ग्रामीणों की लम्बी माँग के बाद अब संचार सुविधा से जुड़ गया हैं।लेकिन सड़क सुविधा से यह गांव आज भी महरूम हैं।बीते मंगलवार को रिलाईंस जीओ नेटवर्क ने यंहा सुविधा देनी शुरू कर दी हैं।गाँव क़ो मोबाईल नेटवर्क से जोड़ने पर ग्रामीणो ने देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू का धन्यवाद किया हैं।
देवाल ब्लॉक मुख्यालय से क़रीब 30 किलोमीटर की दूरी पर घेस घाटी में स्थित हैं,पिनाऊँ गाँव,आज भी 20 परिवारों के 80 लोग इस गांव में मुलभूत सुख सुविधाओं के आभाव में निवास कर रहे हैं,उनको उम्मीद हैं कि एक न एक दिन जरूर उनका यह गांव सुख सुविधाओं से जुड़ेगा,जो लोग गांव में निवास कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इसी आस में उन्होंने अन्य लोगो की तरह पलायन नहीं किया ,क्योंकि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि एक न एक दिन जरूर यह गांव मूलभूत सुविधाओं से जुड़ेगा। पिनाऊँ गाँव के लोग आज भी बलाण गांव के पास से 6 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर अपने गांव पहुंचते हैं।
गाँव तक़ सड़क पहुँचाने को लेकर देवाल के ब्लॉक प्रमुख ड़ा.दर्शन दानू कहते हैं कि बलाण और पिनाऊ गाँव को जल्द सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा,जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज से वार्ता हो चुकी हैं,उन्होंने जल्द इस क्षेत्र को सड़क मार्ग को जोड़े जाने को लेकर आश्वस्त किया हैं।