
चमोली में शिक्षक का कार धुलवाने का वीडियो वायरल, शिक्षक निलंबित
चमोली : के थराली विकास खंड में एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल ड्रेस पहने छात्रों से अपनी कार धुलवा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक अपनी कार के पास खड़े हैं और स्कूल ड्रेस पहने छात्र पानी का पाइप लेकर कार को धो रहे हैं। इस दौरान एक युवक वहां से गुजरता है और शिक्षक से सवाल पूछता है कि आखिर वे क्यों स्कूली बच्चों से इस तरह कार धुलवा रहे हैं।
चमोली के जिला शिक्षा अधिकारी धर्मालय सिंह रावत ने बताया कि सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को गंभीर आरोपों के आधार पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें वित्तीय नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की व्यवस्था अनुमन्य रहेगी। साथ ही उन्हें उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा, थराली कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
जांच और कार्रवाई
प्रकरण की जांच हेतु उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा थराली को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान निलंबित अध्यापक की दैनिक उपस्थिति उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दर्ज होगी तथा बिना अनुमति मुख्यालय त्यागना वर्जित रहेगा।
इस मामले में शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला शिक्षा विभाग की कार्यशैली और शिक्षकों के आचरण को लेकर कई सवाल उठा रहा है।



