
चमोली के थराली क्षेत्र में टीएचडीसीआईएल द्वारा राहत सामग्री वितरण
चमोली : थराली क्षेत्र में आई भीषण बादल फटने की आपदा के बाद टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री वितरित की।
जिलाधिकारी चमोली के मार्गदर्शन में टीएचडीसीआईएल ने 80 राहत किट वितरित कीं। प्रत्येक राहत किट में आवश्यक खाद्यान्न और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ शामिल थीं। जिनमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, विभिन्न प्रकार की दालें, तेल, नमक, मसाले, चीनी, चायपत्ती, दूध पाउडर तथा बिस्किट पैकेट आदि शामिल थे।
टीएचडीसीआईएल के इस मानवीय सहयोग के लिए जिलाधिकारी चमोली ने आभार व्यक्त किया और कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदान की गई सहायता प्रभावित परिवारों के लिए अत्यंत राहतकारी सिद्ध होगी।