
फूलों की घाटी बंद: पर्यटकों के लिए 1 जून तक नहीं होगी यात्रा
चमोली : विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज से पार्क प्रशासन ने पर्यटकों के लिए बंद हो गई है। इस वर्ष 15,924 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया, जिनमें से 416 विदेशी पर्यटक थे। पार्क प्रशासन को 33 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है।

फूलों की घाटी प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को देशी-विदेशी सैलानियों के लिए बंद कर दी जाती है और 1 जून को खुल जाती है। इस वर्ष विदेशी पर्यटकों की संख्या में खासा उत्साह देखने को मिला है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पर्यटकों की संख्या कम रही है, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य ने आकर्षण का केंद्र बना रखा था। समय से पहले हुई बर्फबारी ने घाटी की सुंदरता को और बढ़ा दिया था।

अब घाटी को आगामी पर्यटक सीजन तक बंद कर दिया गया है और यह अगले वर्ष फिर से पर्यटकों के लिए खोली जाएगी ।



