
श्री हेमकुंड साहिब के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था सिक्ख श्रद्धालु का रवाना।
25 मई को खुलने हैं ,श्री हेमकुंड साहिब के कपाट ।
चमोली : सिक्खों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड सहिब के कपाट कल याने 25 मई को खुलने जा रहे है जिसको लेकर आज पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था सिक्ख श्रद्धालुओं का श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया है जो आज रात्रि घांघरिया पहुंचेगा, और कल सुबह की पहली अरदास के लिए श्री हेमकुंड साहिब पहुंचेगा।
देव भूमि उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में विश्व विख्यात श्री हेमकुंड साहिब के कपाट कल याने 25 मई को खुलने जा रहे है।जिसका पहला जत्था आज सुबह गोबिंद घाट से पंच प्यारो की अगुवाई में गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
हेमकुंड की यात्रा के पहले दिन दर्शन पाने के लिए धाम पहुँचने के लिए तीन हजार से अधिक की संख्या में सिक्ख श्रद्धालु गोविंदघाट से घांघरिया के लिए रवाना हुए।जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह घांघरिया से पंच प्यारों की अगुवाई में यात्रियों का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा और शनिवार 25 मई को सुबह ठीक 11 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिये जायेंगे।