
*ट्रक दुर्घटना में दो महिला यात्रियों की मौत, तीन घायल*
श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल : एक दर्दनाक दुर्घटना में महाराष्ट्र की दो महिला यात्रियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना श्रीनगर के श्रीकोट में हुई जब एक पानी के टैंकर ट्रक ने रामा होटल के बाहर बैठे यात्रियों को कुचल दिया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में ललिता ताउरी (50) और सरिता उर्फ गौरी (50) की मौत हो गई। तीन अन्य महिलाएं – सारिका राजेश राठी (46), सन्तोषी धनराज राठी (45) और मधुबाला राजेन्द्र कुमार (54) – घायल हो गईं और उनका बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के समय सभी यात्री बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस आ रहे थे और रामा होटल में रुके हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।