उत्तराखंड : तीन आईएफएस अफसरों के प्रमोशन, देखिए…
देहरादून : उत्तराखंड शासन ने तीन आईएफएस अफसरों नरेश कुमार , निशान्त वर्मा और सुरेन्द्र मेहरा को पदोन्नति दी गई है।। जिसके शासनादेश आज उप सचिव सत्यप्रकाश सिंह ने जारी कर दिए हैं।
शासन में उपसचिव सत्य प्रकाश सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार इन तीनों ही आईएफएस अधिकारियों को मुख्य वन संरक्षक से एपीसीसीएफ पद पर प्रमोशन मिला है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी नरेश कुमार, निशांत वर्मा और सुरेंद्र मेहरा का नाम शामिल हैं। नरेश कुमार को रिक्त पद के सापेक्ष पदोन्नत किया गया है। निशांत वर्मा को सृजित अस्थाई पद के सापेक्ष प्रमोशन मिला है। सुरेंद्र मेहरा को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। सुरेंद्र मेहरा प्रतिनियुक्ति पर हैं। जिसके कारण उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।
आदेश : भारतीय वन सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के मुख्य वन संरक्षक श्रेणी में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के समक्ष स्तम्भ 4 में अंकित तिथि से अपर प्रमुख वन संरक्षक, वेतन मैट्रिक्स लेवल-15 (रू0 1,82,200-2,24,100/-) के पद पर पदोन्नत किये जाने की, राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।