
चमोली में सतर्कता जागरूकता अभियान: ग्रामीणों को भ्रष्टाचार और साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
चमोली : पीपलकोटी में सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना द्वारा ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 52 ग्रामीण प्रतिभागियों ने भाग लिया और भ्रष्टाचार निवारण, शिकायत निवारण तंत्र, साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
डीजीएम (सतर्कता, वीपीएचईपी) कमल नौटियाल ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड पारदर्शिता, ईमानदारी और सुशासन के सिद्धांतों पर कार्य करता है और ग्रामीणों में सतर्कता की जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। हेड ऑफ प्रोजेक्ट (वीपीएचईपी) अजय वर्मा ने कहा कि विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्ध है और सतर्कता जागरूकता जैसे कार्यक्रम इसी सोच का हिस्सा हैं।
कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ हुआ।