पौड़ी के गजल्ड गांव में गुलदार हमले से राजेंद्र नौटियाल की मौत पर ग्रामीणों का आक्रोश
पौड़ी : गजल्ड गांव में गुलदार के हमले से राजेंद्र नौटियाल की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने डीएम स्वाति भदौरिया का घेराव किया और “डीएम मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इसके अलावा, वन विभाग के कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। वे तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते कदम उठाए जाते तो यह दुखद घटना नहीं होती।

डीएम स्वाति भदौरिया ने ग्रामीणों को बताया कि गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही गांव में शूटर तैनात किए जाएंगे। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है और वे तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती।
इस घटना के बाद, क्षेत्र के 48 स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।



