चमोली : चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ जी के मंदिर के कपाट व धर्मशाला के दरवाज़े टूटे मिले हैं,रुद्रनाथ वन्य क्षेत्र में रेखि करने गयी केदारनाथ वन विभाग की गस्ती टीम ने वापस गोपेश्वर लौटने के बाद जिला प्रशासन व मंदिर समिति को इसकी जानकारी दी
जानकारी के बाद प्रशासन व मंदिर समिति की टीम मौक़े के लिए रवाना हो गईं है ,मंदिर में चोरी की संभावना भी जताई जा रही है ,
लेकिन वन क्षेत्राअधिकारी आरती मैठानी ने बताया कि इसका आँकलन के लिए मंदिर समिति व प्रशासन की टीम रुद्रनाथ गई है और लौटने के बाद ही पता लग पायेगा की मंदिर को कितना नुक्शान पहुँचा है और मंदिर के समान की चोरी का स्पष्ट पता लग पायेगा।