चमोली : भारतीय सेना के जवान एवम् श्री हेमकुण्ट साहिब मनेजमैंट ट्रस्ट के सेवादार रविवार को 15हज़ार 2 सो फीट की ऊँचाई पर इस स्थित हेमकुण्ट साहिब गुरुद्वारा पहुँचे ,सेना के जवानों ने हेमकुंड मार्ग पर शीतकाल के दौरान बर्फ़ व ग्लेशर को काट कर रास्ता बना कर पुहँचे ।
14 अप्रेल को यह सेना का दल गोविंद घाट से इस कार्य के लिए निकली थी और समय से पूर्व ही उन्होंने यह कार्य कर लिया। अगले कुछ दिनों तक सेना हेमकुंड साहिब में हाई रहेगी इस दौरान सेना के जवानों द्वारा रास्ते से पूरी तरह बर्फ हटाई जाएगी और रास्ते को सुगम बनाएँगे।
रास्ता बन जाने के बाद प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर
विद्युत ,पानी ,खाद्य सामाग्री व मेडिकल टीम की व्यवस्था की जाएगी ।
इस वर्ष हेमकुंड साहिब 22 मई को खुलेंगे ,
और पहले जथे को 19 मई को ऋषिकेश से रवाना किया जाएगा।
इस वर्ष उम्मीद की जा रही है कि यात्रा पिछले कई सालों का रिकोर्ड तोड़ेगी।
चमोली प्रशासन और ट्रस्ट यात्रा की तैयारी में जुटा हुआ है।ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई दिक़्क़त न हो ।