टेम्पो बस और एक कार की आपस में टक्कर 06 यात्री घायल
बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा ..देखें विडीओ
चमोली : बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर पांडूकेशर के पास टेम्पो बस और एक कार की आपस में टक्कर होने के से 06 यात्री घायल जिन्हें उपचार हेतु पाणुकेशवर लाया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि 02 यात्री गंभीर घायल है।एसपी चमोली स्वेता चौबे ने बताया कि गुजरात से बद्रीनाथ के दर्शनों को आई तीर्थयात्री सोमवार को दर्शन कर ऋषिकेश की ओर जा रहे थे इसी दौरान अचानक टेम्पू वाहन का ब्रेक फेल हो गया जिसके चलते वह पहले एक कार पर टकरा गई उसके बाद सड़क किनारे कंक्रीट की ढेर पर टकराकर रुक गया अगर वहां पर कंक्रीट का ढेर नही होता तो टेम्पू बस सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरती जिससे बड़ा हादसा हो जाता लेकिन कंक्रीट की ढेर ने बड़ा हादसा होने से बचा दिया ।
बताया जा रहा है कि वाहन में 13 यात्री सवार थे जिनमें से 6 यात्री घायल हुए और 2 यात्री गंभीर घायल हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ये सभी यात्री जूनागढ़ गुजरात के रहने वाले हैं।