
चमोली : बद्रीनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब एक महा में 5 लाख 92 हजार 8 सो श्रद्धालुओं ने किये भगवान बद्रीविशाल जी के दर्शन अबतक के सारे रिकोर्ड टूटे ।भगवान बद्रीविशाल के कपाट 8 मई को खोले गये थे और 8 जून तक दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 5 लाख 92 हजार 8 सो0 पहुँची जो कि अबतक का श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के माह में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा आँकड़ा है ।
वहीं बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं का मौत का आँकड़ा भी बड़ा है अब तक एक महा में बद्रीनाथ धाम में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 33 पहुँच गई है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आँकड़ा है ।
हालाँकि अधिकांश मरने वाले श्रद्धालुओं की उम्र 60 से ऊपर है और ये श्रद्धालुओं पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे वहीं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एसपी कुड़ियाल का कहना है कि अधिकांश श्रद्धालुओं की मौत हार्टअटेक से हुई है और साथ ही लो ऐल्टिटूड से हाई ऐल्टिटूड में आने से भी कई श्रद्धालुओं की मौत का कारण रहा है । और बद्रीनाथ धाम में अभितक 21हजार 6 सो मरीज़ मेडिकल टीम द्वारा देख चुके हैं वही प्रतिदिन श्रद्धालुओं की स्कन्निंग भी की जा रही है ।