चमोली : श्री भोले जी व माता मंगला जी के जन्मोत्सव सप्ताह पर हंस फ़ाउंडेशन के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत आज जोशीमठ के रविग्राम में स्थित प्रथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ जन्मोत्सव मनाया गया वही जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हंस फाउंडेशन की ओर से कापियां वितरित की गई। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी भोले जी महाराज जन्मोत्सव सप्ताह के दौरान श्री भोले जी महाराज को जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई दी और उनके दीर्घायु की कामना की इस मौके पर बच्चों ने केक काट कर जन्मोत्सव मनाया और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा नेगी , अध्यापिका पुष्पा बड़वाल, कमल नयन सिलोड़ी, प्रदीप भंडारी, और महादीप पंवार मौजद रहे।
वहीं चमोली के वृद्धाश्रम ,आश्रम पद्दती मैठना व नंदानगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को कम्बल,छाते,कापियां वितरित की गई।इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य चंद्रकला भारती व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपज़िलाधिक़ारी चमोली आईएएस अभिनव शाह मौजूद रहे।
दूसरी ओर गोपेश्वर स्थित वृदाश्रम में भी बुजुर्गो को कंबल व छाते वितरित किये इस दौरान सुरेंद्र रावत ,सूर्या पुरोहित व मनोज बिष्ट मौजद रहे ।