उत्तराखंड : यहां घर के आंगन में खेल रही मासूम को उठा ले गया गुलदार, बेहोश हालत में मिली मासूम का अस्पताल में चल रहा उपचार
श्रीनगर श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र करीब 8 बजे एक मासूम को गुलदार घर के आंगन से घसीटकर ले गया।
श्रीनगर:श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिंता की बात है कि ग्रामीण इलाकों में गुलदार का हमला कम नहीं हो रहा है। इसी बीच श्रीनगर श्रीकोट से गुलदार द्वारा बच्ची को ले जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गुलदार एक मासूम बच्ची को आंगन से उठाकर ले गया। इस क्षेत्र में गुलदार लम्बे समय से सक्रिय है। दो महीने में यह तीसरी घटना है।
दरअसल पौड़ी जिले के श्रीनगर श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र करीब 8 बजे एक मासूम को गुलदार घर के आंगन से घसीटकर ले गया। 7 वर्षीय मासूम सिया को खोजने के प्रयास किए गए तो मासूम घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई।
बता दें कि मासूम का उपचार बेस अस्पताल में डॉक्टर्स कर रहे हैं। इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल प्रशासन से बच्चे को उचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग और प्रशासन को घटना का संज्ञान लेने के निर्देश दिए, जिस पर मौके के लिए प्रशासन और वन विभाग की टीम रवाना हो गई है। संजय फौजी ने मासूम को तत्परता दिखकर अस्पताल पहुंचाया। जहां मासूम का उपचार बेस अस्पताल में डॉक्टर्स कर रहे हैं।