उत्तराखंड

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर देहरादून में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

खबर को सुने

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर देहरादून में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून। 21 नवम्बर 2024

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर आज जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 15वीं वाहिनी झांझरा प्रेम नगर के संयुक्त तत्वाधान से नगर निगम के टाउन हॉल में 02 दिवसीय आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन का शुभारंभ किया गया है। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद देहरादून के रेखीय विभागों यथा जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, उद्यान विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभा किया जा रहा है।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यवहारिक जानकारी भूकंप, भूस्खलन या किसी भी आपातकालीन स्थिति के होने पर विभागों द्वारा IRS सिस्टम के अंतर्गत दिए गए, दायित्व के अनुसार कार्य करने, राहत बचाव प्राथमिक उपचार संबंधी कार्य का संपादन के अंतर्गत तैयारी से संबंधित जानकारी दिया गया,

अग्निकांड एवं बाढ़ की स्थिति में खुद को सुरक्षित करते हुए प्रभावितों को सुरक्षित करना तथा उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करना, रोप मैनेजमेंट एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित व्यवहारिक जानकारी दिया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ की और से सहायक सेनानी मनोज जोशी, इंस्पेक्टर त्रिपन सिंह रावत मय दल, नायब तहसीलदार मसूरी कमल सिंह राठौड़, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून से मास्टर ट्रेनर राजू शाही, अभिलेख बुदियाल, अजय सेमवाल, संजय कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!