ज्योतिर्मठ में श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय का भूमिपूजन सम्पन्न
चमोली : ज्योतिर्मठ, ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘१००८’ की अध्यक्षता में श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। यह चिकित्सालय ज्योतिर्मठ के सेलंग गांव में स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज ने कहा कि यह चिकित्सालय स्थानीय लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यहां पर मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शंकराचार्य पहल की सराहना करते हुए कहा कि शंकराचार्य चिकित्सा सेवालय जनता के लिए वरदान साबित होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री कुशलानन्द बहुगुणा जी, वरिष्ठ पुजारी शिवानन्द उनियाल, पीठ पुरोहित आनन्द सती, आर्किटेक्चर प्रवीण गोयल, डा निशांत तिवारी, लक्ष्मीप्रसाद त्रिपाठी, लक्ष्मण सिंह फरकिया, महिमानन्द उनियाल, अनिरुद्ध उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, कमलेशकान्त कुकरेती, अमित तिवारी, उमेश सती, संजय उनियाल, विजय सती, मोहन सिंह फर्स्वाण, बच्चन सिंह पंवार शुकदेव सिंह बिष्ट, शिशुपाल सिंह भण्डारी, भरत सिंह कुंवर, महादीप पंवार, वैभव सकलानी, अभिषेक बहुगुणा, समीर डिमरी, प्रदीप भट्ट, अनिल डिमरी, नवीन जोशी, दिनेश सती, सरिता उनियाल, श्रीकांत बिष्ट, धर्मेन्द्र नेगी, विक्रम फर्स्वाण, महिला मंगल दल की अध्यक्षा सरिता देवी फर्स्वाण, भूम्याल पशवा राजे सिंह विष्ट सतीशचन्द्र डिमरी, आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।