एसटीपी हैंडओवर में लापरवाही पर जिलाधिकारी का सख्त रुख, 01 जनवरी तक हैंडओवर करने का आदेश

एसटीपी हैंडओवर में लापरवाही पर जिलाधिकारी का सख्त रुख, 01 जनवरी तक हैंडओवर करने का आदेश
चमोली : में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने की। इस बैठक में गंगा नदी की सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत और पुनर्वास के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में नमामि गंगे द्वारा कर्णप्रयाग में निर्मित तीन एसटीपी में से दो एसटीपी को जल संस्थान को हैंडओवर न किए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए 01 जनवरी तक दोनों एसटीपी हैंडओवर करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनपद में संचालित सभी एसटीपी का हर महीने निरीक्षण करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि एसटीपी में सीवेज ट्रीटमेंट के बाद बचे कीचड़ (स्लज) का इस्तेमाल खाद बनाने में किया जाए और वन विभाग, एनजीओ या किसी संस्था के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने हल्द्वापानी क्षेत्र में सीवर नेटवर्क व एसटीपी निर्माण हेतु जल संस्थान को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकायों में डोर-टू-डोर कूडा क्लेक्शन व सोर्स सेग्रिगेशन पर विशेष फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाए और सड़कों पर कूडा फेंकने वालों के विरूद्व सख्त कार्रवाई की जाए।