
आईएएस बंशीधर तिवारी को मिली डीजी विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी, झरना कमठान के प्रशिक्षण के दौरान हुआ बड़ा फेरबदल
देहरादून : उत्तराखंड शासन ने डीजी विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान के प्रशिक्षण के कारण अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। झरना कमठान 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी के एलबीएस अकादमी में आयोजित इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेंगी।
इस दौरान, आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को डीजी विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अपर शिक्षा निदेशक, सीमैट, अजय नौडियाल को बेसिक शिक्षा निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
उत्तराखंड शासन के कार्मिक और सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, झरना कमठान के प्रतिस्थानी अधिकारी के रूप में बंशीधर तिवारी को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 17 फरवरी से 28 मार्च तक के लिए है।
इस आदेश के अनुसार, बंशीधर तिवारी को अपर सचिव, सूचना; महानिदेशक, सूचना; उपाध्यक्ष, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के साथ-साथ डीजी विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
वहीं, अजय नौडियाल को बेसिक शिक्षा निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति भी 17 फरवरी से 28 मार्च तक के लिए है ।