
चमोली हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से लापता हुआ 22 वर्षीय युवक
चमोली : श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान नंदानगर विकास खंड के बाँजबगड़ गांव का रहने वाला एक 22 वर्षीय युवक मनोज बिष्ट लापता हो गया है। मनोज बिष्ट घांगरिया से 29 जून को लापता हुआ था, जो हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव में से एक है। बताया जा रहा है कि मनोज बिष्ट का अपने मालिक देवेंद्र चौहान गांव पुलना के साथ लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों पुलिस चौकी गोविंद घाट भी गए थे, जहां पुलिस के सामने समझौता भी हो गया था।
मनोज बिष्ट के परिजनों ने बताया कि 5 जुलाई तक मनोज के फोन पर घंटी जा रही थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। 5 जुलाई के बाद से फोन स्विच ऑफ हो गया है। परिजनों को चिंता है कि कहीं मनोज के साथ कोई अनहोनी न हुई हो। इसी को लेकर वे जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक से मिलने आए थे।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि मामले में पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं, जो हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर मनोज बिष्ट की तलाश कर रही हैं। पुलिस अलग-अलग एंगल पर भी जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास करेगी। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि वे मनोज बिष्ट की तलाश में हर संभव प्रयास करेंगे।