
बद्रीनाथ धाम में पौराणिक धार्मिक शिलाओं पर छेड़छाड़ के खिलाफ हक हकूक धारियों का विरोध प्रदर्शन
चमोली : बद्रीनाथ धाम में पौराणिक धार्मिक शिलाओं पर छेड़छाड़ के खिलाफ बद्रीनाथ के हक हकूक धारियों ने आक्रोशित होकर अपना मुंडन कराते हुए सरकार की रीति-नीति के खिलाफ जमकर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि बद्रीनाथ धाम की पवित्रता और धार्मिक महत्व को बनाए रखने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि बद्रीनाथ धाम में पौराणिक धार्मिक शिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत काम कर रही कंपनी पर आरोप है कि वह पौराणिक धार्मिक शिलाओं के साथ छेड़खानी कर रही है, जिसके खिलाफ स्थानीय लोग कई दिनों से विरोध कर रहे हैं।
इस दौरान बद्रिशपुरी का पूरा बाजार भी बंद रहा जिस कारण बद्रीनाथ दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को भी परेशानी झेलनी पड़ी ।आज के विरोध प्रदर्शन में लोगों ने अपना मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।