
चमोली में एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
चमोली में देश की दूसरी सबसे ऊंचाई वाली सड़क जो कि 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है , वहाँ पर एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी, भारतीय सेना के साथ ही पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के साथ उत्तराखंड के 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बद्रीनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इससे स्वरोजगार के भी अवसर मिलेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन बद्रीनाथ धाम से माणा पास तक किया जाएगा, जो देश की दूसरी सबसे ऊंचाई वाली बद्रीनाथ-माणा पास सड़क के 53 किलोमीटर के हिस्से में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, आयोजित समिति के सचिव अरविंद जियाला और अन्य अधिकारी मौजूद थे।