
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नैनी सैनी हवाई अड्डे, पिथौरागढ़ के अधिग्रहण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर
उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और उत्तराखंड सरकार के बीच पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह ऐतिहासिक समझौता उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में सुगम, सुरक्षित और टिकाऊ हवाई संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नैनी सैनी हवाई अड्डे का कुल क्षेत्रफल लगभग 70 एकड़ है। यहां का टर्मिनल भवन व्यस्त समय में 40 यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम है। साथ ही, एप्रन एक समय में दो विमानों (कोड-2B) को समायोजित करने की सुविधा से सुसज्जित है। इस अधिग्रहण से हवाई अड्डे के मौजूदा बुनियादी ढांचे का उन्नयन, परिचालन मानकों का सुव्यवस्थित प्रबंधन, तथा उत्तराखंड की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा।
नैनी सैनी हवाई अड्डे का विकास प्रदेश की स्थानीय कला, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन क्षेत्र को नया प्रोत्साहन देगा। इससे व्यापार, तीर्थ पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आतिथ्य क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम सृजित होंगे।
इस पहल से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुगम्य और टिकाऊ विमानन अवसंरचना के दृष्टिकोण को बल मिलेगा और इस रणनीतिक हिमालयी क्षेत्र में आपदा-प्रतिक्रिया क्षमताओं को भी सुदृढ़ किया जा सकेगा। यह समझौता उत्तराखंड को विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।
पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम का हर अंदाज पहाड़ी
रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में उत्तराखंड से गहरा कनेक्ट कर गए पीएम नरेंद्र मोदी। इस दौरान उन्होंने पहाड़ी टोपी पहनी और गढ़वाली कुमाऊनी बोली में भाषण दिया। उन्होंने कहा, “पैलाग, सैंवा सौंली। अपने भाषण में उन्होंने हरेला, फुलदेई, भिटोली, नंदादेवी, जौलजीबी, देवीधुरा मेले और दयारा बुग्याल के बटर फेस्टिवल का जिक्र किया।”

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने गत 25 वर्षों में विकास की लंबी यात्रा तय की है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड अगर ठान ले तो अगले कुछ ही वर्षों में खुद को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर स्थापित कर सकता है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने यूसीसी को गंभीरता से लागू करते हुए, दूसरे राज्यों के लिए भी मिसाल प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड को अपने अंदर छुपी हुई संभावना पर फोकस करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, ये परियोजनाएं उत्तराखंड की विकास यात्रा को गति देने का काम करेंगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड अब फिल्म डेस्टिनेशन बन चुका है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा है।
उन्होंने उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा, उत्तराखंड के उत्पाद वोकल फॉर लोकल मुहिम से जुड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अगले 25 वर्षों का रोडमैप तय करना है। उन्होंने कहा, इंतजार किए बिना, हमें अपने रास्ते पर चल पड़ना होगा।उन्होंने कहा, भारत सरकार इस यात्रा में हमेशा उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी रहेगी।



