
गौचर मेले की तैयारियां जोरों पर, जिलाधिकारी ने लिया जायजा
चमोली : 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की पूर्व संध्या पर मेलाध्यक्ष/ जिलाधिकारी गौरव कुमार ने मेलाधिकारी /उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण के साथ मेला परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, पार्किंग, यातायात, शौचालय एवं सांस्कृतिक मंच की व्यवस्थाओं को देखा।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौचर मेला प्रदेश की सांस्कृतिक एवं औद्योगिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले आम जनमानस और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मेलाधिकारी सोहन सिंह रांगण ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिनमें औद्योगिक उत्पादों, हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही प्रतिदिन आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौचर मेला न केवल व्यापार का केंद्र है, बल्कि यह गढ़वाल की लोक संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक भी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता और अनुशासन का पालन करते हुए मेले को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता करें।



