
नीति घाटी के मेहरगांव में भीषण अग्निकांड, कई घर जलकर हुए खाक
चमोली /जोशीमठ : नीति घाटी के मेहरगांव में रात्रि को भीषण अग्निकांड में कई आवासीय घर जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना रात करीब 9 बजे प्रशासन को मिली, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि पास में तैनात आईटीबीपी की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन और फायर सर्विस की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना की गईं।
आग की चपेट में आए घरों के मालिकों और स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। आग तेजी से फैलने के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। राहतकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने और सुरक्षित बचाव के प्रयास शुरू किए।

प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और राहत कार्यों की समीक्षा की जा रही है। नुकसान का आकलन आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद किया जाएगा ।



