
देहरादून के शिमला बायपास रोड पर यात्रियों से भरी इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई। तमिलनाडु से आए छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, कोई हताहत नहीं। पढ़ें पूरी खबर।
देहरादून (उत्तराखंड) – आज शिमला बायपास रोड पर स्थित सेंड ज्यूड्स चौक के पास यात्रियों से भरी एक इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान बस में तमिलनाडु से घूमने आए छात्रों का दल सवार था। स्थानीय समयानुसार गुरुवार को दोपहर में हरिद्वार से मनाली और जयपुर टूर पर जा रहे छात्रों से भरी इलेक्ट्रिक बस शिमला बायपास रोड पर अचानक धुआँ निकलने लगी। देखते ही देखते बस के इंजन या इलेक्ट्रिकल सिस्टम से आग की लपटें उठने लगीं। 

बस में मौजूद छात्रों और यात्रियों ने तुरंत आवाज़ लगाई और ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया। सभी सवारियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इससे पहले कि आग बड़ी दुर्घटना का रूप लेती, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। 
घटना की सूचना मिलने के बाद देहरादून फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर नियंत्रण पाया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि बस के इलेक्ट्रिकल पैनल या बैटरी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, लेकिन आधिकारिक कारणों की पुष्टि अभी जांच के बाद ही होगी। 
घटना में कोई जन -हानि की सूचना नहीं मिली है, और सभी छात्र और सह यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद रहीं और स्थिति सामान्य कराई गई। 



