उत्तरकाशी : गंगोत्री नेशनल पार्क चीडबासा में हिमखण्ड टूटने और अत्यधिक बारिश होने से चीडबासा नाले पर बनी अस्थाई पुलिया को पार करते समय 02 काबड़ यात्री बह गये हैं ।
बताया जा रहा एचएसआई कि दोनों काबड़ यात्री दिल्ली के निवासी थे । SDRF ,पुलिस,वन विभाग व् आपदा की टीम द्वारा काबड़ यात्रियों की खोजबीन की जा रही है ।।