
चमोली : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे ।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता का पूरा समर्थन मिला रहा है और इस बार बीजेपी का जो चार सौ पार का जो नारा है वो साकार होने जा रहा है । जनसभा के दौरान सीएम ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार की जन कल्याण योजनाओं का भी लोगों के समक्ष रखी ।
वहीं बद्रीनाथ के पूर्व विधायक व कैवनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी जिन्होंने बद्रीनाथ विधान सभा से कांग्रेस के विधायक पद से इस्तिपा देकर बीजेपी में शामिल हुए उनका कहना है कि चमोली में बीजेपी के पक्ष माहोल बना है और पौड़ी लोकसभा से अनिल बालूनी भारी से भारी मतों से विजयी होंगे ।