चमोली : विधानसभा चुनावों के बाद चुनावी चर्चाओं के पश्चात सभी राजनीतिक दल अपने आकाओं के पास नफा नुकसान का गणित बताने पर लगे हुए हैं , इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट एक शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और जनपद चमोली की तीनों विधानसभा सीटों पर गहन चर्चा की , बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनपद चमोली के बैरास कुंड धाम एवं देवाल शिवरात्रि के महापर्व पर होने वाले मेलों में आने का निमंत्रण भी दिया वही चुनाव के पश्चात लगभग 3 घंटे तक हुई लंबी मुलाकात मैं सभी विधानसभाओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया ।
भाजपा अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने पूर्ण विश्वास के साथ मुख्यमंत्री को पूरा भरोषा दिलाया कि चमोली की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयी होंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने अन्य जिलों के बारे में भी अन्य नेताओं से चर्चा की । इस अवसर पर शिष्टमंडल में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री समीर मिश्रा जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी अमित सती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह पवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।