उत्तराखंड
ब्रेकिंग बड़ी खबर : करंट की चपेट में आये चार जवान तीन घायल एक की मौत..
उत्तरकाशी में करंट की चपेट में आये चार जवान जिसमें एक जवान की मौत हो गई है जबकि तीन जवान घायल
उत्तराखंड : उत्तरकाशी में करंट की चपेट में आये चार जवान जिसमें एक जवान की मौत हो गई है जबकि तीन जवान घायल हो गये हैं , यह हादसा उत्तरकाशी के शहीद पार्क ज्ञानसू में हुआ जहां पे हर्षिल आर्मी में तैनात 11 वीं वटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक कंरट की चपेट में आये। जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये
मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।।